मनोरंजन

अपने प्रशंसकों के साथ समय बिताए लंबा वक्त हो गया : अरमान मलिक
26-Mar-2021 8:41 PM
अपने प्रशंसकों के साथ समय बिताए लंबा वक्त हो गया : अरमान मलिक

मुंबई, 26 मार्च| अरमान मलिक अपने प्रशंसकों के साथ मिलने और बाहर घूमने के लिए बेताब हैं। कोरोना की जंग हाल ही में जीतने वाले मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी इस ख्वाहिश को बयां किया। अरमान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह एक समारोह में प्रशंसकों के साथ हाथ मिलाते हुए देखे जा सकते हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "क्या हम सब फिर से मिल सकते हैं। लंबा समय हो गया, जब मैं अपने प्रशंसकों से मिला था।"

उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रशंसकों ने कहा कि वे भी उनसे मिलने चाह रहे हैं।

एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, "हम आपसे मिलना चाहते हैं।"

एक और प्रशंसक ने कहा, "एक वर्ष से अधिक समय हो गया, मुझे लगता है।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट