मनोरंजन
67वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. साल 2019 में बनी फ़िल्मों और उनके कलाकारों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई है.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत 'छिछोरे' को बेस्ट हिन्दी फ़िल्म का अवॉर्ड मिला है. कंगना रनौत को मणिकर्णिका और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है. मनोज वाजपेयी को भोसले के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है.
इस बार बेस्ट फीचर फ़िल्म का अवॉर्ड 'मारक्कर लायन ऑफ द अरबियन सी' को दिया गया है. यह मलयाली फ़िल्म है. मनोज वाजपेयी को 'भोसले' और धनुष को असुरान (तमिल) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया है.
हालाँकि इसकी घोषणा पिछले साल मई महीने में ही होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण नहीं हो पाई थी. सिक्किम को फ़िल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा राज्य अवॉर्ड दिया गया है. सोहिनी चट्टोपाध्याय को बेस्ट फ़िल्म समीक्षक का अवॉर्ड दिया गया है.
यह अवॉर्ड डायरेक्टोरेट ऑफ फ़िल्म फेस्टिवल की तरफ़ से दिया जाता है. यह संस्था सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है. अवॉर्ड पारंपरिक रूप से राष्ट्रपति देते हैं लेकिन 66वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिया था. हालांकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजेताओं के साथ चाय के दौरान मौजूद थे. (bbc.com)


