मनोरंजन
मुंबई, 19 मार्च। फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म 'डी कंपनी' कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण फिलहाल स्थगित की जा रही है। इस फिल्म को अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जीवन पर आधारित बताया जा रहा है, जिसमें अश्वत कंठ मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अभिनेता के छोटे भाई रूद्र कंठ दाऊद के दिवंगत बड़े भाई शब्बीर इब्राहिम कासकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शुक्रवार को इसका ऐलान करते हुए लिखा "देश के कई हिस्सों में अचानक गंभीर कोविड के उदय और नए लॉकडाउन की लगातार खबरों के बीच, हमने 'डी कंपनी' की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है। आगे नई तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।"
फिल्म निर्माता ने जनवरी में फिल्म का पहला लुक साझा किया था और इसे 'सभी गैंगस्टर फिल्मों की मां' कहा था। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। (आईएएनएस)


