मनोरंजन

फरहान अख्तर के 'तूफान' के टीजर की विजेंद्र सिंह ने की तारीफ
19-Mar-2021 7:39 AM
फरहान अख्तर के 'तूफान' के टीजर की विजेंद्र सिंह ने की तारीफ

मुंबई, 18 मार्च| बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' के टीजर की तारीफ की। फरहान ने विजेंदर को उनकी तारीफ के लिए धन्यवाद दिया। विजेंद्र ने पोस्ट किया, "टीजर कमाल का लग रहा है! नक्शे पर बॉक्सिंग डालने के लिए धन्यवाद। ऑल द बेस्ट फरहान।"

फरहान ने अपनी उपलब्धियों के लिए ओलंपिक कांस्य पदक विजेता की प्रशंसा की और लिखा, "थैंक्यू विजेंद्र मैप पर तो आपने और आप जैसे देश को रिप्रेजेंट करने वाले हर एक बॉक्सर ने डाला है। आप हैं तो तूफान है।"

फिल्म में फरहान गलियों से निकलकर राष्ट्रीय स्तर का मुक्केबाज बनने के लिए कड़ी मेहनत करता है। तूफान फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा अभिनीत है, जिन्होंने 'भाग मिल्खा भाग' में भी फरहान को निर्देशित किया था।

'तूफान' में मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी हैं। यह फिल्म 21 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट