मनोरंजन

नेहा कक्कड़ ने 'मरजानिया' का पोस्टर किया शेयर
10-Mar-2021 7:20 PM
नेहा कक्कड़ ने 'मरजानिया' का पोस्टर किया शेयर

मुंबई, 10 मार्च | गायिका नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर रुबीना और अभिनव के साथ आने वाले वीडियो गाना 'मरजानिया' का पोस्टर शेयर किया। नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर रुबीना और अभिनव ने भी शेयर किया है। यह गाना 18 मार्च को रिलीज होने वाला है। फस्र्ट लुक में अभिनव ने क्रीम शॉर्ट्स के साथ ब्लू और पिंक प्रिंटेड शर्ट पहना है, जबकि रुबिना ऑरेंज आउटफिट में अभिनव के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

वहीं, नेहा ने लिखा, "अहम अहम .. लेडीज एंड लेडीज मैं आपको विश्वास दिलाती हूं, आप सभी को यह पसंद आएगा।"

जबकि रुबीना ने पोस्ट किया, "नेहा कक्कड़ की मरजानिया के हमारे पहले गाने की घोषणा से काफी खुश हूं।"

इस जोड़ी को अब से पहले टीवी शो 'बिग बॉस 14' में देखा गया था और इस शो का ताज रुबीना के सिर चढ़ा था।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट