मनोरंजन

मनीष पॉल ने अपने फैंस को दिखाए एब्स
10-Mar-2021 7:44 AM
मनीष पॉल ने अपने फैंस को दिखाए एब्स

मुंबई, 9 मार्च| अभिनेता मनीष पॉल के हाथ में चोट लग गई है और चोट को ठीक करने में लगे हैं। इस बीच, प्रशंसकों को मुस्कुराते रहने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपने एब्स (मांस-पेशियां) दिखाते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने अपने फैंस को जिम जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। फोटो पोस्ट करने के साथ उन्होंने लिखा "लगे रहो.. अभी तो हाथ में चोट लगी है.. जो ठीक होने वाली है.. ये पुरानी फोटो है.. पर उतनी भी पुरानी नहीं है.. चलो अब आप भी जिम जाओ।"

अभिनेता जल्द ही फिल्म 'जुग- जुग जीयो' में दिखाई देंगे। इसमें वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ नीतू कपूर और अनिल कपूर भी हैं। यह फिल्म निर्माता करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के साथ मनीष का पहला प्रोजेक्ट होगा। अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू की थी।

मनीष को 'तेरे बिन लादेन 2', 'रणबंका' और 'मिकी वायरस' जैसी फिल्मों में भी देखा गया है और उन्होंने 'मुझसे शादी करोगे' और 'सा रे गा मा पा लि'ल चैंप्स 2020' जैसे शो की मेजबानी करते देखा गया है।  (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट