मनोरंजन

शर्मिला टैगोर ने अब तक नहीं देखी करीना कपूर के दूसरे बेटे की शक्ल, सामने आई वजह
26-Feb-2021 1:47 PM
शर्मिला टैगोर ने अब तक नहीं देखी करीना कपूर के दूसरे बेटे की शक्ल, सामने आई वजह

कहते हैं, 'मूल से ज्‍यादा सूद प्‍यारा होता है'... और अक्‍सर ये कहावत बुजुर्ग अपने नाती-पोतों के प्रति प्रेम जताने के ल‍िए इस्‍तेमाल करते हैं. लेकिन करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दूसरे बच्‍चे के होने के बाद शर्मिला टैगोर अपने पोते पर वह प्‍यार नहीं जता पाई हैं. करीना कपूर 21 फरवरी को यानी इसी रविवार को मां बनी हैं. करीना को अस्‍पताल से छुट्ट‍ी म‍िल गई है और वह अपने घर भी आ गई हैं लेकिन दादी शर्मिला अब तक अपने पोते से नहीं म‍िल पाई हैं.

दरअसल स्‍पॉटबॉयई की खबर के मुताब‍िक शर्मिला टैगोर इस समय द‍िल्‍ली में हैं और कोरोना के बढ़ते हुए केसेस की वजह से वह अभी तक द‍िल्‍ली से मुंबई पहुंच भी नहीं पाई हैं. उनके लिए इस समय ट्रैवल करना मुनास‍िब नहीं है. यही वजह है कि वह अभी तक अपने इस नन्‍हें पोते से नहीं म‍िल पाई हैं.

बता दें कि जब से करीना दूसरी बार मां बनी हैं, उन्‍हें लागातर पूरी इंडस्‍ट्री से बधाइयां म‍िल रही हैं. मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, सोहा खान, कुणाल खेमू समेत कई स‍ितारे करीना के दूसरे बेबी बॉय से म‍िलने भी पहुंच चुके हैं. गुरुवार को सैफ अली खान और अमृता स‍िंह की बेटी सारा अली खान भी अपने सौतेले भाई के लिए ग‍िफ्ट्स लेकर पहुंचीं.

बता दें क‍ि सैफ अली खान चौथी बार प‍िता बने हैं. इससे पहले अमृता और सैफ के दो बच्‍चे सारा और इब्राह‍िम हैं. वहीं सैफ और करीना कपूर का पहला बेटा तैमूर 4 साल का है और अब उन्‍हें दूसरा बेटा हुआ है.


अन्य पोस्ट