मनोरंजन

प्राची देसाई मर्डर मिस्ट्री फिल्म संग ओटीटी में करेंगी डेब्यू
18-Feb-2021 7:17 PM
प्राची देसाई मर्डर मिस्ट्री फिल्म संग ओटीटी में करेंगी डेब्यू

मुंबई, 18 फरवरी | बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई भी वेब स्पेस में डेब्यू करने जा रही हैं। वे मनोज बाजपेयी अभिनीत मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'साइलेंस कैन यू हिअर इट' के साथ डिजिटल डेब्यू करेंगी। प्राची ने कहा, "यह सब मेरे लिए बहुत रोमांचक है और मैं इस तरह की शानदार फिल्म के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने को लेकर खुद को बहुत खुशनसीब महसूस कर रही हूं। फिल्म के असाधारण कलाकारों और क्रू के साथ यह फिल्म करने का मेरा अनुभव वाकई अभूतपूर्व रहा है। मेरे लिए फिल्म की रिलीज तक इंतजार कर पाना मुश्किल हो रहा है।"

इस फिल्म में अर्जुन माथुर और साहिल वैद भी हैं। फिल्म 5 मार्च को जी5 पर रिलीज होने वाली है। फिल्म एक महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बारे में है। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट