मनोरंजन
रोमांटिक सॉन्ग 'लुट गए' में काम करेंगे ईमरान हाशमी
12-Feb-2021 8:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 12 फरवरी | बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी आगामी रोमांटिक सिंगल लुट गए टाइटल वाले वीडियो में दिखाई देने वाले हैं। वीडियो में इमरान के साथ युक्ती थरेजा भी हैं। टी-सीरीज द्वारा समर्थित रोमांटिक सॉन्ग को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और जुबिन नौटियाल ने गाया है।
शुक्रवार को गीत की घोषणा करते हुए इमरान ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, "व्यक्ति के चले जाने पर भी प्यार बना रहता है। उस कहानी को उजागर करें जो लुट गए के माध्यम से लव-टू-डेथ पर वादा करती है। 17 फरवरी को जारी।"
राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित संगीत वीडियो निश्चित रूप से इमरान हाशमी के प्रशंसकों के लिए काफी खास होगा। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


