मनोरंजन

विजय देवरकोंडा और अनन्या की फिल्म 'लाइगर' 9 सितंबर को होगी रिलीज
11-Feb-2021 2:20 PM
विजय देवरकोंडा और अनन्या की फिल्म 'लाइगर' 9 सितंबर को होगी रिलीज

मुंबई, 11 फरवरी | विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म 'लाइगर' इस साल 9 सिंतबर को रिलीज होगी। विजय ने पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए एक पोस्ट साझा की है। फिल्म में अपने सह-कलाकार अनन्या पांडे, चार्मी कौर और निर्माता करण जौहर सहित अन्य लोगों को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, "रिलीज की तारीख पर बात बन चुकी है, इंडिया। 9 सितंबर, 2021 को हम आ रहे हैं। हैशटैगलाइगर हैशटैगसालाक्रॉसब्रीड हैशटैगपुरी जगन्नाथ।"

करण जौहर ने भी इसी पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें विजय ब्लैक वेस्ट और ग्रे जॉगर्स में नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने अपने एग्रेसिव लुक के साथ हाथ में एक रॉड पकड़ रखा है।

करण ने अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा है, "दुनियाभर में धूम मचाने के लिए अब हम तैयार हैं। हैशटैगलाइगर दुनियाभर में 9 सितंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है।" (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट