मनोरंजन
'द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर' सीरीज 19 मार्च को रिलीज होगी
09-Feb-2021 8:28 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
19.नई दिल्ली, 9 फरवरी| एंथनी मैके और सेबस्टियन स्टेन-स्टारर वेब श्रृंखला 'द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर' 19 मार्च को रिलीज होगी। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की नई टेलीविजन किस्त मेकी और स्टेन एवेंजर्स फ्रैंचाइजी से फाल्कन एंड विंटर सोल्जर की अपनी भूमिकाओं को फिर से देखेंगे, एक वैश्विक साहसिक कार्य के लिए जो उनकी क्षमताओं और उनके धैर्य की परीक्षा लेगा।
फाल्कन को सुपरहीरो रिटायर स्टीव रोजर्स से कैप्टन अमेरिका शील्ड मिलने के बाद यह यात्रा सामने आएगी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


