मनोरंजन

संगीत हो ऐसा, जो आपको भावुक कर दे : डिनो जेम्स
24-Jan-2021 6:05 PM
संगीत हो ऐसा, जो आपको भावुक कर दे : डिनो जेम्स

मुंबई, 24 जनवरी | रैपर डिनो जेम्स का कहना है कि एक संगीत कलाकार के रूप में उनके लिए प्राथमिक उद्देश्य श्रोताओं को कुछ ऐसा पेश करना है, जो भरोसेमंद, भावुक करने वाला हो। उन्होंने हाल ही में 'सुन्न' और 'फील है की नहीं' गीतों को रिलीज किया, जो उनके एक्सटेंडेड प्लेलिस्ट केमिकल्स से है।

दोनों गीतों को डिनो ने लिखा, गाया और कंपोज्ड किया है।

डिनो ने कहा, "संगीत के बारे में मेरा विचार यह है कि यह भावुक करने और यादें बनाने में सक्षम होना चाहिए। मैं ऐसी गीतों के साथ पर बड़ा हुआ हूं, जो आपको जीवन को प्रतिबिंबित करने और सराहना करने के लिए मजबूर करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "जैसा कि मैं अब संगीत बनाता हूं, मैं मुख्य रूप से श्रोताओं को कुछ देने का लक्ष्य लेकर चलता हूं जो कि भरोसेमंद हो और लूप पर सुना जा सके। मुझे खुशी है कि 'सुन्न' और 'फील है की नहीं' रिलीज हो चुके हैं, और मुझे उम्मीद है कि ये गीत उन्हें पसंद आएंगे।"

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट