मनोरंजन

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने ये रखा है अपनी बेटी का नाम? खबरें तो यही चल रही हैं...
12-Jan-2021 4:46 PM
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने ये रखा है अपनी बेटी का नाम? खबरें तो यही चल रही हैं...

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति व इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने अपनी बेटी का नाम रख लिया है. ऐसी ही खबरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी का नाम अनवी (Anvi) रखा है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का और विराट ने अपने नामों को जोड़कर बेटी का नाम अनवी (Anvi) रखा है.

हालांकि अभी तक अनुष्का और विराट की तरफ से इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई. 

बता दें, कल यानी 11 जनवरी को अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया. इस बात की जानकारी खुद विराट कोहली ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए दी थी.

विराट का इंस्टा पोस्ट वायरल होते ही लोगों ने अनुष्का और विराट दोनों को बधाई देनी शुरू कर दी थी और अभी तक बधाई का सिलसिला सोशल मीडिया पर जारी है. 

विराट के इंस्टा पोस्ट के बाद ही उनके भाई व‍िकास कोहली ने एक तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें विराट की बेटी के सिर्फ दोनों पैर नजर आ रहे थे. 

सोशल मीडिया पर अब विकास कोहली द्वारा शेयर की गई तस्वीर वायरल हो रही हैं. 


अन्य पोस्ट