मनोरंजन
मुंबई, 8 जनवरी | दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपने प्रशंसकों के साथ इस खबर को साझा किया कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज 'नवंबर स्टोरी' की शूटिंग पूरी कर ली है। गुरुवार देर रात को अभिनेत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "आज 'नवंबर स्टोरी' की शूटिंग पूरी कर ली। यह मेरे लिए काफी शानदार परियोजना रही है और आपके द्वारा इस रोमांचक सीरीज को देखे जाने का मुझसे और अब इंतजार नहीं हो रहा है। इसे जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। इस यादगार सफर के लिए अपनी टीम का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं।"
तमन्ना ने इससे अपने लुक को भी साझा किया है। तस्वीर में भारतीय परिधान पहनीं तमन्ना को गंभीर मुद्रा में देखा जा सकता है।
तमन्ना हिंदी थ्रिलर फिल्म 'अंधाधुन' के तेलुगू रीमेक में भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, वह हिंदी फिल्म 'बोले चूड़ियां' में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ दिखाई देंगी।
--आईएएनएस


