मनोरंजन

ट्विंकल खन्ना के लिए 2020 एक पैक साल की तरह रहा
05-Jan-2021 10:17 PM
ट्विंकल खन्ना के लिए 2020 एक पैक साल की तरह रहा

मुंबई, 5 जनवरी | बॉलीवुड अभिनेत्री ट्िंवकल खन्ना ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया कि पिछला साल उनके लिए एक पैक ईयर की तरह था। अभिनेत्री ने अपने इस्टाग्राम पर नोटबुक शेयर की, जिसमें उन्होंने कुछ लिखा हुआ था।

उन्होंने लिखा, "यह एक पैक साल रहा है, जिसने कुछ हड्डियों को तोड़ दिया, ऑक्सफोर्ड से राइटिंग कोर्स समाप्त कर लिया, टाइपिंग से हाथों को से लिखना शुरू कर दिया। अपनी चौथी किताब को भी लिखना शुरू कर दिया। कुछ अनजाने और अपनों से लड़ाई भी कर ली। दो बड़ी डील का नुकसान हुआ। नए दोस्त बनाए, निडर होकर चले, निडर होकर जीए, हम बदलते हैं और बढ़ते हैं।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट