मनोरंजन

अपने 'डोले' दिखाते नजर आए सलमान खान
29-Dec-2020 7:26 PM
अपने 'डोले' दिखाते नजर आए सलमान खान

मुंबई, 29 दिसंबर | बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को आने 'डोले' यानी बाइसेप्स दिखा रहे हैं। 55 वर्षीय अभिनेता फिटनेस के मामले में अच्छों-अच्छों को मात दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर ती गई तस्वीर में अभिनेता बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उनके मसल्स अलग ही ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। अभिनेता ग्रे टी-शर्ट, डीप ग्रे शॉट्स और कैप पहने हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "जस्ट बिंग्स।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित अपने प्रोडक्शन 'कागज' के प्रचार में व्यस्त हैं। पंकज त्रिपाठी-स्टारर सलमान खान फिल्म्स द्वारा सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के साथ प्रस्तुत की गई है।

सलमान को अगली बार फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई', 'किक 2' और 'अंतिम : द फाइनल ट्रथ' में देखा जाएगा।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट