मनोरंजन

विक्की कौशल ने 'पड़ोसन' के साथ साझा की खूबसूरत फोटो
20-Dec-2020 3:30 PM
विक्की कौशल ने 'पड़ोसन' के साथ साझा की खूबसूरत फोटो

मुंबई, 20 दिसंबर| बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी पड़ोसन पालतू कुत्ते बेला के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की है। इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस फोटो में विक्की कुत्ते को पकड़े हुए हैं। ऐसा लगता है कि वे अपने इस दोस्त को बहुत पसंद करते हैं और फोटो में बेला उनके साथ दोस्ताना अंदाज में नजर आ रही है।

इस फोटो के साथ विक्की ने कैप्शन में लिखा, "पड़ोसन..बेला।" विक्की की इस पोस्ट को 572 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्टार को आखिरी बार भानु प्रताप सिंह की 'भूत पार्ट एक: द हॉन्टेड शिप' में देखा गया था। अगली बार वह शूजीत सरकार की 'सरदार उधम सिंह' में नजर आएंगे। इसमें वह एक क्रांतिकारी की भूमिका में हैं।

विक्की एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर के साथ भी नजर आएंगे। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट