मनोरंजन
क्या कुली नं 1 सिनेमाघरों में लगेगी...
19-Dec-2020 10:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 19 दिसम्बर | वरुण धवन-सारा अली खान अभिनीत कुली नंबर 1 क्रिसमस के आसपास ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इस तरह की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट किया, "एक्सक्लूजिव.हैशटैग कुली नं 1 इस क्रिसमिस पर अमेजन इंडिया पर रिलीज होगी। वहीं सिनेमाघरों की बात करें तो, फिल्म एक भी सिनेमाघर में रिलीज नहीं होगी। सभी अटकलों पर विराम।"
'कुली नंबर 1' गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म 'कुली नंबर 1' 1995 की रीमेक है। फिल्म वरुण के पिता डेविड धवन द्वारा निर्देशित है।
फिल्म क्रिसमस के दौरान ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रीमियर होने के लिए तैयार है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


