मनोरंजन

गौहर खान ने शेयर की 'लॉकडाउन लव स्टोरी'
19-Dec-2020 9:47 PM
गौहर खान ने शेयर की 'लॉकडाउन लव स्टोरी'

मुंबई, 19 दिसम्बर | अभिनेत्री गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो में अपनी प्रेम कहानी की एक झलक शेयर की है। गौहर द्वारा शेयर इंस्टाग्राम वीडियो में 'बेस्ट डे ऑफ माई लाइफ' सॉन्ग बज रहा है, जहां दोनों जोड़ी की प्यार भरी कहानी दिखाई जा रही है।

अभिनेत्री ने शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "जब मैं जैद दरबार से मिली।"

एनिमेटेड वीडियो में दिखाया गया है कि वे संदेशों के माध्यम से कैसे जुड़े। वीडियो में दिखाया गया है कि यह पहली नजर में प्यार नहीं था बल्कि पहली बीप पर प्यार था।

यह वीडियो उनके रिश्ते को उभरता हुआ दिख रहा है, जो लॉकडाउन अवधि के दौरान खिला।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट