मनोरंजन
अनूप जलोटा सत्य साईं बाबा का किरदार निभाकर 'धन्य'
18-Dec-2020 8:51 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 18 दिसम्बर | भजन गायक और बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी अनूप जलोटा आगामी बायोपिक में सत्य साईं बाबा की भूमिका निभाने के लिए धन्य महसूस कर रहे हैं। जलोटा ने कहा, "मैं 55 साल पहले अपने पिता के साथ सत्य साईं बाबा से मिला था। हमने उस समय भजन गाए थे। सत्य साईं बाबा मुझे 'छोटा साईं' कहते थे। और अब इतने सालों के बाद मैं सत्य साईं बाबा जी की भूमिका निभा कर धन्य महसूस कर रहा हूं।"
अनटाइटल बायोग्राफिकल फिल्म विक्की राणावत द्वारा निर्देशित है, जिसमें जैकी श्रॉफ, साधिका रंधावा, गोविंद नामदेव, अरुण बख्शी और मुश्ताक खान भी होंगे।
बप्पा लहरी के संगीत के साथ, सत्य साईं बाबा की बायोपिक 22 जनवरी 2021 को रिलीज होने वाली है।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


