मनोरंजन
अजय देवगन तेलुगू क्राइम कॉमेडी का बनाएंगे रीमेक
17-Dec-2020 7:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 17 दिसम्बर | बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अजय देवगन 2019 के तेलुगू क्राइम कॉमेडी 'ब्रोचेवारेवरूरा' के हिंदी रीमेक के राइट्स को खरीद लिया है। देवगन इस फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्माण करेंगे। ट्रेड अनालिस्ट रमेश बाला ने इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, "अजय देवगन ने 2019 के तेलुगू क्राइम कॉमेडी ब्रोचेवारेवरूरा के हिंदी रिमेक राइट्स खरीद लिए हैं। वह इसका निर्माण करेंगे।"
तेलुगू में इस फिल्म के राइटर और निर्देशक विवेक अथार्या थे। फिल्म में श्री विष्णु, निवेता थॉमस, निवेता पेथुराज, सत्यदेव कंचारना, प्रियदर्शी पुल्लीकोंडा और राहुल रामाकृष्णा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
कथित रूप से इसके हिंदी रिमेक में अभय देओल और करण देओल होंगे। इस बात का अभी तक पता नहीं चला है कि अजय देवगन इस फिल्म में भूमिका निभाएंगे की नहीं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


