मनोरंजन

संजना सांघी ने 'ओम' पर काम शुरू किया
17-Dec-2020 6:20 PM
संजना सांघी ने 'ओम' पर काम शुरू किया

मुंबई, 17 दिसंबर | अभिनेत्री संजना सांघी ने अपनी आगामी फिल्म 'ओम : द बैटल विद' में काम शुरू कर दिया है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर भी हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की। संजना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनकी पीठ कैमरे की तरफ है। इमेज में वह एक ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठी हुई नजर आ रही हैं और वह अपना मेकअप करवाती नजर आ रही हैं।

इस एक्शन थ्रिलर का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है। फिल्म के सह निर्माता अहमद खान हैं।

फिल्म की शूटिंग भारत के तीन शहरों और एक अंतर्राष्ट्रीय स्थान पर की जाएगी। निर्माताओं को अगले साल मार्च तक फिल्म की शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट