मनोरंजन
मुंबई, 14 दिसंबर | अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा की अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांगी है। उन्हें इस बात की उम्मीद है कि रेमो जल्दी ठीक हो जाएंगे। मनोज ने लिखा है, "हमें कुछ और अनोखे मूव्स दिखाने के लिए शीघ्र स्वस्थ हो जाएं और जल्द से जल्द वापस आ जाएं। आप एक चैम्पियन हैं।"
रेमो को पिछले हफ्ते हार्ट अटैक आने के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में एडमिट कराया गया था। यहां उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई और अब उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है।
इस दौरान रेमो के दोस्त महेश कुकरेजा ने आईएएनएस को बताया था, "दिल की कुछ समस्याओं का सामना करने के बाद शुक्रवार की सुबह रेमो को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हार्ट से ब्लाकेज हटाने के लिए चिकित्सकों ने एंजियोप्लासी की सर्जरी की। डॉक्टरों के मुताबिक अब वह ठीक हैं। हम यहां हैं, वह मेरे पारिवारिक मित्र हैं और हम सुनिश्चित करते हैं कि चिंता की कोई बात नहीं है, सारी चीजें नियंत्रण में हैं।"(आईएएनएस)


