मनोरंजन

ओटीटी पर 'दुर्गामती' को रिलीज करना एक वरदान
11-Dec-2020 10:04 PM
ओटीटी पर 'दुर्गामती' को रिलीज करना एक वरदान

मुंबई, 11 दिसंबर | अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हॉरर फ्लिक, दुर्गामती : द मिथ के साथ पर्दे पर वापस आ गई हैं। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया और भूमि कोविड-19 महामारी के बीच इस कदम को एक वरदान मानती हैं। भूमि ने आईएएनएस से कहा, "यह एक वरदान है। ईमानदारी से, हम कठिन समय में रह रहे हैं। अन्यथा, हम आपसे (मीडिया) रोज मिलते थे। एक अभिनेत्री के रूप में, हमारा काम लोगों का मनोरंजन करना है और ऐसी स्थिति में यदि मेरी फिल्म 200 देशों से अधिक में रिलीज हो रही है और अगर यह लोगों को उनके घरों में मनोरंजन करती है तो इससे बड़ा कुछ भी नहीं है। इसलिए, मैं आभारी हूं। मुझे नहीं लगता कि हमें अमेजन प्राइम वीडियो की तुलना में बेहतर सहयोगी मिलेगा।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट