मनोरंजन

अनिल कपूर ने वायुसेना से माफी माँगी
10-Dec-2020 9:14 AM
अनिल कपूर ने वायुसेना से माफी माँगी

मुंबई. अपकमिंग नेटफ्ल‍िक्स शो 'AK vs Ak' इन दिनों सुर्खियों में हैं. सारा बवाल ट्रेलर के सामने आने के बाद हुआ है. दरअसल,  एक सीन में अन‍िल कपूर वायुसेना की वर्दी में अनुराग कश्यप को आपत्त‍िजनक शब्द कहते नजर आ रहे हैं. इस सीन को लेकर वायुसेना ने आपत्त‍ि जताई थी और वह सीन हटाने को कहा था. अब इसपर शो के एक्टर अन‍िल कपूर ने वायुसेना से माफी मांगते हुए अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है. अन‍िल कपूर कहते हैं- 'मेरी नई फिल्म AK vs Ak के ट्रेलर ने कुछ लोगों को दुख पहुंचाया है. उसमें मैंने भारतीय वायुसेना की यूनिफॉर्म पहनकर कुछ आपत्त‍िजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. अनजाने में लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं'.


अन्य पोस्ट