मनोरंजन

कुणाल खेमू ने बॉलीवुड में 15 साल पूरे किए
09-Dec-2020 9:47 PM
कुणाल खेमू ने बॉलीवुड में 15 साल पूरे किए

मुंबई, 9 दिसंबर | अभिनेता कुणाल खेमू ने 2005 में आज ही के दिन कलयुग के साथ बतौर मुख्य अभिनेता अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस खूबसूरत फिल्म के लिए वह निमार्ताओं के शुक्रगुजार हैं। हिंदी सिनेमा में 1990 के दशक में बाल कलाकार के रूप में स्थापित कुणाल ने 2005 की फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा किया।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "आज के दिन 15 साल पहले, भगवान का शुक्र है, मेरी त्वचा से मेरी उम्र का पता नहीं चलता। मोहित सूरी , विशेष फिल्म को यह अद्भुत अवसर देने के लिए शुक्रिया। क्या गाने और क्या कास्ट और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एक शानदार अनुभव था।"

कुणाल हाल ही में अपनी डिजिटल रिलीज फिल्म लुटकेस में और थ्रिलर वेब-सीरीज अभय के दूसरे सीजन में नजर आए।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट