मनोरंजन

मुझे काम चाहिए - सिकंदर खेर
20-Nov-2020 8:35 PM
मुझे काम चाहिए - सिकंदर खेर

मुंबई, 20 नवंबर। अभिनेता सिकंदर खेर हाल ही में तीन वेब सीरीज में दिखे थे, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें काम चाहिए। वर्ष 2020 सिकंदर के लिए काफी व्यस्त रहा। उन्होंने वेब सीरीज मुमभाई, आर्या, द चार्जशीट : इन्नोसेंट और गिल्टी में दिखे थे। लेकिन हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर तो ऐसा ही लगता है कि सिकंदर के पास हाल-फिलहाल कोई काम नहीं है।

इंटेस लुक में अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कहा, कृपया : काम की जरूरत है, हंस भी सकता हूं। हालांकि नेटिजंस ने उनकी विभिन्न परियोजना में उनके काम की तारीफ की थी। एक यूजर ने लिखा, आर्या में आपका काम बहुत खूब था। अभिनेता जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर कॉप एक्शन ड्रामा सूर्यवंशी में दिखने वाले हैं। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट