मनोरंजन
कमल हासन 66 के हुए, बेटियों ने ऐसे दी बधाई
07-Nov-2020 5:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 7 नवंबर | दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन शनिवार को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी बेटियों ने अपने 'बापूजी' को एक बेहद ही खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। अपने पिता के साथ वाली बचपन की तस्वीर को साझा करते हुए श्रुति इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, "मेरे बापूजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। अप्पा बीते कई शानदार सालों की तरह यह साल भी आपका बहुत अच्छे से बीते। दुनिया के लिए आपने जो कुछ भी संग्रह किया है, उसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकती हूं।"
अक्षरा भी पिता के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करती हुई लिखती हैं, "मेरे दोस्त, मेरे अच्छे पिता और एक दिग्गज को जन्मदिन मुबारक हो, जिन्होंने न केवल मेरे लिए, बल्कि लाखों लोगों के लिए उदाहरण पेश किया है। मेरे बापूजी को जन्मदिन की बधाई।"
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


