मनोरंजन
मनोज वाजपेयी को फिल्म 'सूरज पे..' में तैयार होने में लगते थे 4 घंटे
24-Oct-2020 9:18 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 24 अक्टूबर | बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को आगामी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में अपने कई अवतारों के लिए तैयार होने में चार घंटे लगते थे। फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख और मनोज बाजपेयी हैं। फिल्म में मनोज वाजपेयी एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं जो आदतन कई भेष बदलने में माहिर है।
ट्रेलर में ही यह साफ नजर आता है कि अभिनेता कभी भिखारी की भूमिका में तोह कभी एक डब्बावाला के रूप में तोह कभी एक पगड़ीधारी सिख के किरदार में तोह कभी एक मोठे प्रोस्थेटिक लुक में नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' एक शादी की जासूसी एजेंसी की कहानी पर आधारित है, जो दूल्हे का बैकग्राउंड की जांच करती है।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


