मनोरंजन
यूपी के बाद अब मुंबई में 'मिर्जापुर' के माफियाओं का भौकाल!
21-Oct-2020 6:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 21 अक्टूबर | 'मिर्जापुर' का नाम ही आपको भौकाल की कल्पना करवाने के लिए पर्याप्त है। वर्ष 2018 में अमेजॅन प्राइम वीडियो पर प्रसारित इस वेब-सीरीज ने भारत में वेब-श्रृंखला का पहलू ही बदल दिया है। इस शो की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और फैनडम में तो इसने इतिहास रच दिया है। पहले यूपी और अब मुंबई में भी लगता है, जैसे 'मिर्जापुर' के माफिया सड़कों पर निकल गए हैं और गोलीबारी कर रहे हैं! अंधेरी में लगे एक होर्डिग में गुड्डू, गोलू और मुन्ना भैया लोगों की तरफ बंदूक ताने हुए हैं।
'मिर्जापुर 2' अमेजॅन प्राइम वीडियो पर 23 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।
'मिर्जापुर 2' का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने किया है। पटकथा पुनीत कृष्णा की है और यह एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


