मनोरंजन
'काली खुही' डर और प्यार की कहानी है : शबाना
17-Oct-2020 10:02 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 17 अक्टूबर | दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने बताया कि उनकी आगामी हॉरर ड्रामा 'काली खुही' डर, प्यार, आशा और ²ढ़ता के बारे में है। आजमी ने कहा, " 'काली खुही' डर, प्यार, आशा और ²ढ़ता की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि जब हमारे उपर बाधा आती है तो, कैसे हमें अप्रत्याशित स्थानों से ताकत मिलती है। मैं इसे दर्शकों तक पहुंचने की प्रतिक्षा कर रही हूं।"
'काली खुही' का मतलब होता है काला कुआं, इसके ट्रेलर में एक 10 साल की लड़की की कहानी है जो अपनी दादी के घर जाती है। उसे नहीं पता कि उसके घर पर प्रेत आत्माओं का साया है। उसके वहां पहुंचने के साथ ही अजीबो-गरीब घटनाएं होने लगती हैं।
हॉरर ड्रामा नेटफ्लिक्स पर 30 अक्टूबर को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


