मनोरंजन

अक्षय कुमार की फिल्म Laxmi Bomb का बायकॉट करने की उठ रही मांग, लोगों ने ट्वीट कर कही ये बात
15-Oct-2020 7:39 PM
अक्षय कुमार की फिल्म Laxmi Bomb का बायकॉट करने की उठ रही मांग, लोगों ने ट्वीट कर कही ये बात

मुंबई, 15 अक्टूबर । अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब'  बीते काफी समय से जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. इसके अलावा 'लक्ष्मी बॉम्ब' उस अवतार में दिख रहे हैं, जिसमें उन्हें पहले कभी देखा नहीं गया है. अक्षय कुमार इस फिल्म में न सिर्फ साड़ी पहनते हैं बल्कि चूड़ियां पहनते और साज-श्रंगार करते दिखे हैं. जहां एक तरफ ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है, वहीं दूसरी तरफ हाल ही में सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने की मांग उठने लगी है. लोग ट्विटर पर इसे लेकर चौंकाने वाली बातें कहते दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, बीते दिनों एक ज्वैलरी ब्रैंड पर 'लव जिहाद' का आरोप लगाते हुए सवाल उठाए गए थे. वहीं ऐसा ही कुछ मामला अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर उठाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार आसिफ नाम का किरदार निभा रहे हैं. वहीं कियारा आडवाणी प्रिया का किरदार निभा रही हैं. लोगों का मानना है कि ऐसा करके मेकर्स लव जिहाद को प्रमोट कर रहे हैं. बस इसीलिए इस फिल्म का बायकॉट करने की मांग उठ रही है.

बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को दीवाली के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जिसके ऊपर भूत सवार हो जाता है.


अन्य पोस्ट