मनोरंजन
कोई भी दो अभिनेताओं के अनुभव एक जैसे नहीं हो सकते: रसिका दुगल
15-Oct-2020 12:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर | अभिनेत्री रसिका दुगल का मानना है कि कोई भी 2 अभिनेताओं का करियर कभी भी एक जैसा नहीं होता और ना ही उनके पेशे को लेकर समान अनुभव हो सकते हैं। रसिका ने 2008 में बॉलीवुड में 'तहान' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें 'तू है मेरा संडे' और 'हामिद' जैसे प्रोजेक्ट में देखा गया। वह ओटीटी वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' और 'दिल्ली क्राइम' में भी नजर आईं।
रसिका कहती है कि वह हर दिन खुद पर संदेह करती हैं।
रसिका ने आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि मेरे पास कई वर्षों का अनुभव होने के कारण मैं इस आत्म-संदेह को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकती हूं लेकिन जैसे-जैसे आप करियर में आगे बढ़ते हैं, हर रोज चीजें नई और कठिन होती जाती हैं।"
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


