मनोरंजन

'द बॉयज' की समाज पर तीखी टिप्पणी : कार्ल अर्बन
09-Oct-2020 10:24 AM
'द बॉयज' की समाज पर तीखी टिप्पणी : कार्ल अर्बन

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेता कार्ल अर्बन का मानना है कि उनकी सुपरहीरो सीरीज 'द बॉयज' वर्तमान समाज की वास्विकताओं को आईना दिखाती है। उनका कहना है कि यह वेब शो समाज पर एक तीखी टिप्पणी है।

अर्बन ने आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "मेरे ख्याल से यह शो समाज पर एक तीखी टिप्पणी करती है, जिसमें कॉपोर्रेट जगत में लालच की स्थिति, मीडिया की जालसाजी से लेकर कुछ सेलेब्रिटीज का गलत रवैया इत्यादि शामिल है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह ब्लैक लाइव्स मैटर और नस्लवाद जैसे समकालीन मुद्दों की भी बात करती है। मुझे लगता है कि यह दक्षिणपंथी विचारधारा के खतरों से भी आगाह करती है, खासकर ऐसे समय में जब इन्हीं विचारधाराओं के प्रभावों का विस्तार हो रहा है, जो कि एक चिंता का विषय है।"

एरिक क्रिपके द्वारा विकसित इस सुपरहीरो सीरीज में दिखाया गया है कि सेलेब्रिटीज, राजनेता जैसे लोकप्रिय और ईश्वर प्रदत्त शक्तियों से लैस सुपरहीरोज समाज की भलाई के स्थान पर अपनी शक्तियों का किस तरह से दुरूपयोग करते हैं। शो में सुपरहीरोज की व्याख्या कुछ अलग ढंग से की गई है, जिसमें नए तरीके से अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष को दर्शाया गया है।


अन्य पोस्ट