मनोरंजन

सलमान की फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग हुयी शुरू
05-Oct-2020 4:49 PM
सलमान की फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग हुयी शुरू

मुंबई, 5 अक्टूबर (वार्ता)। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘राधे :योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग फिर शुरू कर दी गयी है।

सलमान खान मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के पहले प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग कर रहे थे, जो कोरोना काल के दौरान बंद हो गयी थी। सलमान ने फिल्म की शूटिंग फिर शुरू कर दी है।

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की तस्वीर साझा की, जिसमें वह काली जैकेट पहने हुए कैमरे से मुंह फेरकर खड़े हैं उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘साढ़े छह महीने बाद शूटिंग पर लौट आया हूं।’

गौरतलब है कि फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी नजर आएंगी, जो फिल्म ‘भारत’ में भी उनके साथ काम कर चुकी हैं।


अन्य पोस्ट