मनोरंजन

संजय दत्त के फैंस ने अभिनेता की सेहत को लेकर चिंता जताई
04-Oct-2020 6:13 PM
संजय दत्त के फैंस ने अभिनेता की सेहत को लेकर चिंता जताई

मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| सोशल मीडिया पर संजय दत्त की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेता काफी कमजोर दिखाई दे रहे हैं। नया वायरल पोस्ट देखने के बाद फैंस ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए एक यूजर ने लिखा, "बाबा काफी कमजोर दिखाई दे रहे हैं। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।"

एक अन्य ने लिखा, "उम्मीद करता हूं, वह जल्द बेहतर होंगे। "

आपको बता दें, संजय की सेहत अभी ठीक नहीं है। उन्होंने 11 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया था कि वह कुछ समय के लिए इलाज खातिर छुट्टी ले रहे हैं।

हालांकि, अभिनेता और उनके परिवार की तरफ से इसपर अब तक कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है कि उनकी क्या समस्या है। वहीं उनके स्वास्थ्य को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कोमल नाथा ने साझा किया था कि अभिनेता लंग कैंसर से जूझ रहे हैं।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट