मनोरंजन

गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
30-Sep-2020 7:47 PM
गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मुंबई, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| टेलीविजन की मशहूर स्टार जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना चौधरी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को गुरमीत ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि वह और उनकी पत्नी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं।

गुरमीत ने लिखा, "मेरी पत्नी देबिना और मैं आज कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। हम ठीक हैं और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। हम घर पर आइसोलेशन में हैं।"

अभिनेता ने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से अपना पर्याप्त ख्याल रखने का भी अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा, "हम हमारे संपर्क में आए सभी लोगों से अपना ध्यान रखने की विनती कर रहे हैं। आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।"

गुरमीत अपनी फिल्म 'द वाइफ' की शूटिंग खत्म कर हाल ही में जयपुर से लौटे हैं।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट