मनोरंजन

महमूद के 88वें जन्मदिन पर जॉनी लीवर ने लिखा इमोशनल नोट
29-Sep-2020 7:43 PM
महमूद के 88वें जन्मदिन पर जॉनी लीवर ने लिखा इमोशनल नोट

मुंबई, 29 सितंबर (आईएएनएस)| "बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन महमूद अगर आज हमारे बीच होते तो, मंगलवार को 88 साल के हो जाते।" यह इमोशनल नोट दिवंगत कॉमेडियन के जन्मदिन के मौके पर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने लिखा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "भाईजान आपसे प्यार करता हूं। आपको कभी भूला नहीं जा सकता। जन्मदिन मुबारक हो महमूद भाईजान।"

ट्वीट के साथ उन्होंने महमूद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह चार्ली चैपलिन लुक में नजर आ रहे हैं।

दिग्गज को शुभकानाएं देने के लिए उनके फैंस ने भी ट्वीट किए।

एक फैन ने लिखा, "महमूद सर के जन्मदिन पर मैं उन्हें याद कर रहा हूं। वह फिल्म इंडस्ट्री के सुपर टैलेंटेड व्यक्ति थे।"

एक अन्य ने लिखा, "अपने जमाने के सुपर स्टार। महमूद साहब के जन्मदिन पर मैं उन्हें याद कर रहा हूं।"

महमूद को कॉमेडी का बादशाह कहा जाता था। उन्होंने 23 जुलाई 2004 को पेंसिल्वेनिया में आखिरी सांस 


अन्य पोस्ट