मनोरंजन
तान्या देसाई हिंदी थ्रिलर सिरीज 'क्रैकडाउन' में आएंगी नजर
21-Sep-2020 10:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| तेलुगू अभिनेत्री तान्या देसाई अब अपूर्व लाखिया की आगामी हिंदी वेब सिरीज 'क्रैकडाउन' में दिखाई देंगी। तान्या ने अपने आगामी हिंदी शो के बारे में कहा, "फिल्म 'क्रैकडाउन' पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया कि कैसे भारतीय जासूस इस मिस्ट्री को सुलझाते हैं। इसमें एक्शन, सस्पेंस, ड्रामा और इमोशन्स हैं। इसमें मैं एक साधारण महिला के किरदार में हूं।"
उन्होंने कहा, "अपूर्व लखिया के साथ करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव है। उनके निगरानी में काम करके मैं बहुत प्राउड फील करती हूं। वे बहुत ही टैलेंटेड व्यक्ति हैं। वे सभी से बराबरी से पेश आते हैं।"
फिल्म 'क्रैकडाउन' में साकिब सलीम, अंकुर भाटिया, श्रिया पिलगांवकर और राजेश तैलंग भी हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


