मनोरंजन

दिब्येंदु भट्टाचार्य ने पुलिस अधिकारियों के किरदार निभाने को लेकर किया खुलासा
20-Apr-2024 3:25 PM
दिब्येंदु भट्टाचार्य ने पुलिस अधिकारियों के किरदार निभाने को लेकर किया खुलासा

मुंबई, 20 अप्रैल । हाल ही में स्ट्रीमिंग सीरीज 'पोचर' में नजर आने वाले एक्‍टर दिब्येंदु भट्टाचार्य 'अनदेखी' के अपकमिंग सीजन 3 में बरुण घोष के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

एक्‍टर ने पुलिस अधिकारियों का किरदार निभाने को लेकर खुलकर बात की। उन्‍होंने कहा कि उनकी वीरता और निस्वार्थता के गुणों ने उन्‍हें हमेशा आकर्षित किया है।

'अनदेखी 3' का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था, जिससे दर्शकों की उत्सुकता एक बार फिर बढ़ गई है।

दिब्येंदु ने पहले 'जामताड़ा' में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी। वह एक बार फिर से इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में पुलिस वाले की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

अभिनेता ने आईएएनएस को बताया, "मुझे यह स्वीकार करना होगा कि एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने में बहुत मजा आता है। मुझे उनकी वीरता, उनकी निस्वार्थता ने आकर्षित किया है। यदि आप देखें तो दोनों शो ('जामताड़ा' और 'अनदेखी') में किरदारों का स्वरूप एकदम अलग है।''

उन्होंने कहा, ''जैसा कि हम बरुन की यात्रा के अगले अध्याय में उतर रहे हैं, मैं प्रशंसकों से वादा कर सकता हूं कि दांव पहले से कहीं अधिक ऊंचे हैं। दर्शकों द्वारा इसका आनंद लेने का अब और इंतजार नहीं किया जा सकता।''

आशीष आर शुक्ला द्वारा निर्देशित सीरीज 'अनदेखी 3' में सूर्या शर्मा, अंकुर राठी, आंचल सिंह, आयन जोया और शिवांगी सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

'अनदेखी 3' एक और मनोरंजक किस्त देने के लिए तैयार है, दर्शकों को नए रहस्यों के खुलने और डीएसपी बरुण घोष के अगले कदम का इंतजार है।

यह सीरीज 10 मई को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट