मनोरंजन
काजल अग्रवाल का मंत्र, एक समय में एक ही काम करें
13-Apr-2024 3:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 13 अप्रैल। अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने फैंस को कुछ नया ज्ञान दिया है। एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा कर उन्होंने अपनी "दुनिया" को "गढ़ने" के बारे में कुछ बातें कही हैं।
काजल ने इंस्टाग्राम पर खुले बालों के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की।
तस्वीर में, वह अपने लंबे काले बालों को पीछे खींचते हुए कैमरे की ओर मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं।
कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा: "एक समय में एक विचार से अपनी दुनिया तैयार कर रही हूं।"
काजल को आखिरी बार अनिल रविपुडी निर्देशित तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म 'भगवंत केसरी' में देखा गया था। इसमें नंदमुरी बालकृष्ण, श्रीलीला और अर्जुन रामपाल भी हैं।
वह अगली बार एस. शंकर द्वारा निर्देशित तमिल विजिलेंट एक्शन फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आएंगी। उसके बाद 'उमा' और 'सत्यभामा' भी उनके पास है।
-- (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे