मनोरंजन

कराची, 31 दिसंबर। पाकिस्तान के शीर्ष अभिनेताओं और निर्माताओं में से एक फैसल कुरैशी ने स्थानीय सिनेमा को पुनर्जीवित करने के लिए देश में भारतीय फिल्में रिलीज किए जाने की वकालत की है।
कई हिट धारावाहिकों में अभिनय कर चुके और कई ब्लॉकबस्टर सीरीज बनाने करने वाले कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान को आगे बढ़ने के लिए भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर से प्रतिबंध हटाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, "एक पाकिस्तानी होने के नाते, मैं बहुत देशभक्त हूं। लेकिन अगर आपको पाकिस्तानी सिनेमा चलाना है, तो यह आवश्यक है कि आप भारतीय फिल्में रिलीज करें। "
उन्होंने एक स्थानीय चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, "मैं जानता हूं कि पाकिस्तान में दर्शक भारतीय फिल्में देखना चाहते हैं। आप उन पर अपनी इच्छा नहीं थोप सकते। (आइए) रिश्ते सुधारने के लिए काम करें।"
साल 2019 के अंत से पाकिस्तान के सिनेमा घरों में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन फिल्म प्रेमी इन फिल्मों को ‘नेटफ्लिक्स’ और ‘प्राइम वीडियो’ जैसे विभिन्न स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर आसानी से देख सकते हैं, जो गैरकानूनी नहीं है। (भाषा)