मनोरंजन

सालार और दुनकी का पहला हफ़्ता पूरा, किसने की ज़्यादा कमाई
29-Dec-2023 1:56 PM
सालार और दुनकी का पहला हफ़्ता पूरा, किसने की ज़्यादा कमाई

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ख़ान की फ़िल्म दुनकी और दक्षिण भारतीय सुपरस्टार प्रभास की फ़िल्म सालार को रिलीज़ हुए अब एक हफ़्ते से ज़्यादा वक़्त बीत चुका है.

इन दोनों फ़िल्मों की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.

ये आंकड़े जुटाने वाली वेबसाइट सेकनिल्क के मुताबिक़, दुनकी ने भारत बाज़ार में पिछले सात दिनों में 152 करोड़ रुपये की कमाई की है.

वहीं, दुनियाभर में कुल 305 करोड़ रुपये कमाए हैं.

सालार ने इसी अवधि में भारतीय बाज़ार में 308 रुपये से ज़्यादा की कमाई की है. सेकनिल्क की ओर से सालार की दुनिया भर में कमाई के आंकड़े जारी नहीं किए हैं.

हालांकि, दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सालार ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की है. (bbc.com)
 


अन्य पोस्ट