मनोरंजन

डीपफेक वीडियो मामले में स्टैंड लेने पर रश्मिका मंदाना ने अमिताभ बच्चन का जताया आभार
07-Nov-2023 4:48 PM
डीपफेक वीडियो मामले में स्टैंड लेने पर रश्मिका मंदाना ने अमिताभ बच्चन का जताया आभार

मुंबई, 7 नवंबर । एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने डीपफेक वीडियो वायरल होने के मामले में उनके लिए स्टैंड लेने पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया है।

एक्ट्रेस ने बिग बी को धन्यवाद देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, "मेरे लिए स्टैंड लेने के लिए धन्यवाद सर, मैं आप जैसे लीडर्स वाले देश में सुरक्षित महसूस करती हूं।"

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बिग बी ने ट्वीट किया था, "हां, यह कानूनी तौर पर एक गंभीर मामला है।"

इससे पहले, अपने वायरल डीपफेक वीडियो के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए, रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखा था।

उन्होंने लिखा, "मुझे इसे शेयर करते हुए वास्तव में दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा न केवल मेरे लिए बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि तमाम दूसरे लोगों को भी भारी नुक़सान हो सकता है।''

"आज एक महिला और और एक्टर होने के नाते मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की शुक्रगुजार हूं जो मेरे रक्षक और सपोर्ट सिस्टम हैं। लेकिन अगर ऐसा कुछ तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो सच में मैं कल्पना नहीं कर सकती हूं कि तब मैंने इसका कैसे सामना किया होता। इससे पहले कि हममें से अधिक लोग इस तरह की घटना से प्रभावित हों, हमें एक समुदाय के रूप में और तत्काल इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।'' (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट