मनोरंजन

नव्या नवेली नंदा ने महिला केंद्रित कहानियों के साथ कॉमिक बुक्स की दुनिया में कदम रखा
25-Aug-2023 4:58 PM
नव्या नवेली नंदा ने महिला केंद्रित कहानियों के साथ कॉमिक बुक्स की दुनिया में कदम रखा

मुंबई, 25 अगस्त । नव्या नवेली नंदा ने खुद कॉमिक बुक की संपादकीय टीम के साथ मिलकर कॉमिक्स की दुनिया में कदम रखते हुए कहानियां लिखी हैं। इससे पहले उद्यमी नव्या नवेली नंदा ने विरासत कॉमिक्स प्रकाशन, 'टिंकल' के साथ अपने सहयोग की घोषणा की थी।

ये कहानियां महिला-केंद्रित विषयों पर होंगी क्योंकि इस सहयोग में उनके 'प्रोजेक्ट नवेली' की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। विशेष सहयोग कॉमिक बुक सितंबर 2023 के अंत में लॉन्च होने वाली है।

उत्साहित नव्या नवेली नंदा ने कहा कि मैं टिंकल को पढ़ते हुए बड़ी हुई हूं। मेरे लिए वर्षों बाद कहानियों का एक नया सेट बनाने में उनके साथ सहयोग करना एक पूर्ण चक्र है।

इनमें से कुछ कहानियों को जीवन में लाने के लिए टिंकल संपादकीय टीम के साथ काम करना वास्तव में एक रोमांचक प्रक्रिया रही है, और वह भी महिलाओं से संबंधित कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों पर।

नव्या नवेली नंदा ने आगे कहा कि मैं इसके जल्द ही सामने आने का इंतजार कर रही हूं, ताकि हर कोई टिंकल की जादुई दुनिया के माध्यम से अपने बचपन को फिर से जी सके, लेकिन इस बार वो भी कुछ ट्विस्ट के साथ।

नव्या ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर साझेदारी की घोषणा की तस्वीरें भी शेयर की। नव्या की कहानियां टिंकल ऐप पर उपलब्ध होंगी।

अमर चित्र कथा प्राइवेट लिमिटेड की अध्यक्ष और सीईओ प्रीति व्यास ने कहा कि हमें प्रोजेक्ट नवेली के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। अमर चित्र कथा और टिंकल में, हम उन साझेदारों के साथ सहयोग करने का प्रयास करते हैं जो बच्चों को शिक्षित करने और युवाओं को सशक्त बनाने में मदद करने वाले मुद्दों का समर्थन करने के समान विजन साझा करते हैं।

प्रोजेक्ट नवेली के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से, हमारा लक्ष्य ऐसे एक नहीं बल्कि कई विषयों से निपटना है।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट