मनोरंजन
ममूटी ने क्राइम थ्रिलर 'बाजूका' की शूटिंग शुरू की
13-May-2023 4:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोच्चि, 13 मई | सुपरस्टार ममूटी, जिनका बॉक्स ऑफिस पर अब तक का साल शानदार रहा है, ने अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'बाजूका' की शूटिंग अपने गृह जिले एर्नाकुलम में शुरू कर दी है।
ममूटी अभिनीत 24 फिल्मों में काम करने वाले स्क्रिप्टराइटर कलूर डेनिस के बेटे और नवोदित डीनो डेनिस द्वारा निर्देशित, 'बाजूका' एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें कई ट्विस्ट और टर्न हैं।
फिल्म का निर्माण यूडली फिल्म्स द्वारा किया गया है, जो सारेगामा इंडिया लिमिटेड की शाखा है, जबकि थिएटर ऑफ ड्रीम्स सह-निर्माता है।
फिल्म में गौतम मेनन, सनी वेन, जगदीश, दिव्या पिल्लई और ऐश्वर्या मेनन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सिनेमाटोग्राफी निमेश रवि का है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे