मनोरंजन
निकोल किडमैन के साथ 'द परफेक्ट कपल' में नजर आएंगे ईशान खट्टर
03-Apr-2023 4:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 3 अप्रैल | बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज 'द परफेक्ट कपल' में हॉलीवुड स्टार निकोल किडमैन के साथ नजर आएंगे।
वह 'द परफेक्ट कपल' में दूल्हे के बेस्ट फ्रेंड शूटर दिवाल का किरदार निभाएंगे।
'द परफेक्ट कपल' में लिव श्राइबर, डकोटा फैनिंग और अन्य कलाकार भी हैं।
एक्टर ने प्रोजेक्ट की घोषणा इंस्टाग्राम पर की और कैप्शन में लिखा: नई शुरूआत।
नेटफ्लिक्स ने भी कास्ट की घोषणा को शेयर किया और ट्वीट किया: द परफेक्ट कपल की कास्टिंग वास्तव में परफेक्ट है।
ईशान इससे पहले मीरा नायर की 'ए सूटेबल बॉय' में नजर आए। उन्हें आखिरी बार फिल्म कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुवेर्दी स्टारर फिल्म 'फोन भूत' में देखा गया था। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे