मनोरंजन

चित्रांगदा सिंह ने शेयर की 'गैसलाइट' के पहले शॉट की झलक
18-Mar-2023 4:07 PM
चित्रांगदा सिंह ने शेयर की 'गैसलाइट' के पहले शॉट की झलक

(photo:instagram)


 मुंबई, 18 मार्च | एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' के शूटिंग सेट पर बिताए पलों को साझा किया।


उन्होंने कहा कि यह अब तक की सबसे मुश्किल भूमिकाओं में से एक है।

चित्रांगदा ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग की एक क्लिप साझा की, जो 31 मार्च को रिलीज होगी।

चित्रांगदा ने कैप्शन में लिखा, मेरा पहला दिन रुक्मणी के रूप में मेरा पहला शॉट! यह शायद अब तक का मेरा सबसे मुश्किल किरदार है. इतना खास! बहुत आभारी. बहुत उत्साहित हूं।

फिल्म में विक्रांत मैसी और सारा अली खान भी हैं।

'गैसलाइट' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है और इसमें सारा एक दिव्यांग लड़की का किरदार निभा रही हैं। रमेश तौरानी, टिप्स फिल्म्स लिमिटेड और अक्षय पुरी, 12वीं स्ट्रीट एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित फिल्म में चित्रांगदा सिंह, अक्षय ओबेरॉय और राहुल देव भी हैं।

'गैसलाइट' 31 मार्च, 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट