मनोरंजन
फिल्म ‘द क्रू’ में आएंगे नजर दिलजीत दोसांझ
31-Jan-2023 1:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 31 जनवरी गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘द क्रू’ में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की।
फिल्म में तब्बु, करीना कपूर खान और कृति सेनन के होने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसका निर्देशन राजेश कृष्णन करेंगे और रिया कपूर तथा एकता कपूर की निर्माण कंपनी के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा।
रिया कपूर ने कहा कि वह दिलजीत के इस फिल्म का हिस्सा बनने से काफी खुश हैं।
फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम दिलजीत के इस फिल्म का हिस्सा होने से काफी खुश हैं। यह फिल्म हमेशा से खास थी। आपने पहले कभी ऐसी मनोरंजक फिल्म नहीं देखी होगी। फिल्म से जुड़े लोग और मैं सिनेमाघरों में लोगों को एक शानदार व यादगार अनुभव देने को लेकर उत्साहित हैं।’’ (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


