मनोरंजन

जब शाहरुख ख़ान ने कहा- 'सलमान भाई इज...GOAT'
28-Jan-2023 7:56 PM
जब शाहरुख ख़ान ने कहा- 'सलमान भाई इज...GOAT'

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख ख़ान ने एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए सलमान खान को 'GOAT' बताया है.

लिखित शेट्टी ने शाहरुख ख़ान को टैग करते हुए लिखा था, "शाहरुख सर पठान तो हिट हो गई लेकिन सलमान ख़ान का मुकाबला नहीं कर पाओगे बॉक्स ऑफिस पर."

उन्हें जवाब देते हुए शाहरुख ख़ान ने लिखा, "सलमान भाई...वो क्या कहते हैं आजकल....युवा लोग...हां... गोट (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम)."

ट्विटर पर 15 मिनट के लिए शाहरुख खान से सवाल पूछने वाले कार्यक्रम में उन्होंने सलमान पर कई जवाब दिए.

एक सलमान ख़ान का फैन, शाहरुख की पठान देखने गया था. फिल्म देखने के बाद यह फैन सलमान की बजाय शाहरुख का फैन बन गया.

दाऊद स्पीक नाम के यूजर ने लिखा, "गया था टाइगर का फैन बनकर, आया पठान का फैन बनकर."

इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, "टाइगर का तो मैं भी फैन हूं. बस उनके साथ मुझे भी दिल में रखो बस."

फिल्म पठान के साथ शाहरुख ख़ान ने चार सालों के बाद स्क्रीन पर वापसी की है. साथ ही सलमान खान का फिल्म में कैमियो दिखाया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट